राहत इन्दौरी के 10 बेहतरीन शेर....
राहत इन्दौरी
तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो,
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो
राहत इन्दौरी
ऐसी सर्दी है कि सूरज भी दुहाई मांगे,
जो हो परदेस में वो किससे रज़ाई मांगे
राहत इन्दौरी
आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो
राहत इन्दौरी
उस आदमी को बस इक धुन सवार रहती है,
बहुत हसीन है दुनिया इसे ख़राब करूं
राहत इन्दौरी
बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर,
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियां उड़ जाएं
राहत इन्दौरी
किसने दस्तक दी, दिल पे, ये कौन है,
आप तो अन्दर हैं, बाहर कौन है
राहत इन्दौरी
ये हादसा तो किसी दिन गुज़रने वाला था,
मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था
राहत इन्दौरी
मेरा नसीब, मेरे हाथ कट गए वरना,
मैं तेरी माँग में सिन्दूर भरने वाला था
View More Web Stories