Robert Clive: वो अंग्रेज जो भारत को लूटकर बना यूरोप का सबसे अमीर इंसान!
Robert Clive
Robert Clive उम्र महज 18 साल. क्लर्क के रूप में ब्रिटेन से एक नौजवान भारत आया.
Robert Clive
शिक्षा पूरी करने के बाद 1743 में उसने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में क्लर्क की नौकरी शुरू की. उसे मद्रास बंदरगाह पर तैनात किया गया.
Robert Clive
चार साल बाद उसे सशस्त्र सेनाओं में कमीशन मिल गया और वह सैन्य अफसर बन गया.
Robert Clive
एक बार रॉबर्ट के किसी सीनियर ने पूछा कि भारत से कितना माल लूटकर ब्रिटिश सरकार का खजाना भरा.
Robert Clive
उसका जवाब था कि इतना तो बिल्कुल नहीं याद है कि लूट कितनी बार, कहां से और कुल कितनी की लेकिन एक आकलन कर सकता हूं.
Robert Clive
जहाज में एक बार में 70 हजार किलो माल आता है और मैंने नौ सौ जहाज भरकर सोना-चांदी और अन्य मंहगी वस्तुओं को लूटकर ब्रिटेन को दिया है.
Robert Clive
साल 1760 में वह वापस इंग्लैंड चला गया और फिर उसे साल 1764 में गवर्नर बनाकर भेजा गया.
View More Web Stories