जादुई जंगल का नाम सुना है, जहां रातें भी चमकती हैं!


2024/11/20 22:27:01 IST

क्या है चमकता जंगल?

    चमकते जंगल एक अनोखी जगह है, जहां रात के अंधेरे में भी हल्की हरी और नीली रोशनी दिखाई देती है. यह रोशनी लुमिनेसेन्ट मशरूम की वजह से होती है.

Credit: Freepik

यह रोशनी कैसे बनती है?

    लुमिनेसेन्ट मशरूम में बायोलुमिनेसेंस नामक प्रक्रिया होती है, जिसमें ये अपने शरीर में रासायनिक क्रियाओं से रोशनी पैदा करते हैं.

Credit: Freepik

साल में कुछ ही समय दिखता है यह नज़ारा

    यह चमक सालभर नहीं दिखती. खासतौर पर बरसात के मौसम या उसके तुरंत बाद, जब जंगल में नमी बढ़ती है, तब ये मशरूम उगते हैं और जंगल को रोशनी से भर देते हैं.

Credit: Freepik

कहाँ मिलते हैं ऐसे जंगल?

    ऐसे चमकते जंगल भारत के पश्चिमी घाट, अमेजन वर्षावन और जापान के कुछ घने जंगलों में पाए जाते हैं.

Credit: Freepik

रात का जादुई अनुभव

    इन जंगलों में रात बिताना एक सपने जैसा लगता है. चारों तरफ हल्की-हल्की रोशनी के बीच चलना ऐसा है जैसे आप किसी परीकथा की दुनिया में हों.

Credit: Freepik

विज्ञान और प्रकृति का मेल

    यह नजारा सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी खास है. मशरूम की यह चमक उनका पर्यावरण से जुड़ने और शिकारियों को आकर्षित करने का तरीका है.

Credit: Freepik

पर्यटकों का बढ़ता आकर्षण

    ऐसे चमकते जंगल अब पर्यटकों के लिए एक अनोखा आकर्षण बन गए हैं. लोग दूर-दूर से इसे देखने आते हैं और इसे अपनी यादों में संजो लेते हैं.

Credit: Freepik

संरक्षण की जरूरत

    प्रकृति का यह अनमोल तोहफा तेजी से बदलते पर्यावरण और मानव गतिविधियों की वजह से खतरे में है. इसे बचाने के लिए हमें इन जंगलों को संरक्षित करने की जरूरत है.

Credit: Freepik

अंधेरे में रोशनी

    तो अगली बार जब आप किसी चमकते जंगल का नाम सुनें, तो जानें कि यह प्रकृति का वो जादू है, जो हमें हर अंधेरे में रोशनी ढूँढने की प्रेरणा देता है.

Credit: Freepik

View More Web Stories