इस मुगल राजकुमारी को मिली प्यार करने कड़ी सजा


2024/04/02 21:39:22 IST

गुनाह किया

    कोई भी व्यक्ति सजा पाने का हकदार तब होता है जब उसने गुनाह किया हो.

Credit: Google

प्रेम करने की सजा

    मगर क्या अपने कभी सुना है कि किसी को प्रेम करने की सजा इतनी कड़ी सजा मिल सकती है.

Credit: Google

जान लीजिए

    नहीं सुना तो जान लीजिए, आज हम आपको बताते हैं.

Credit: Google

मुगल बादशाह औरंगजेब

    मुगल बादशाह औरंगजेब ने अपनी बेटी राजकुमारी जे़ब-अल-निसा को प्रेम करने के लिए 20 साल कैद की सजा दी थी.

Credit: Google

जे़ब-अल-निसा

    क्योंकि जे़ब-अल-निसा ने यह प्रेम एक हिन्दू राजा से किया था. जिनका नाम महाराजा छत्रसाल था.

Credit: Google

महाराजा छत्रसाल

    महाराजा छत्रसाल भारत के मध्ययुग के एक महान प्रतापी क्षत्रिय योद्धा थे.

Credit: Google

औरंगजेब को युद्ध में पराजित किया

    यह वहीं राजा हैं जिन्होंने औरंगजेब को युद्ध में पराजित किया था और बुंदेलखंड में अपना स्वतंत्र हिंदू राज्य स्थापित किया था.

Credit: Google

View More Web Stories