भारत में प्राइवेट जेट की संख्या कितनी है, सबसे महंगा जेट किसके पास
प्राइवेट जेट
कई बार हम बड़े नेता और अभिनेताओं को प्राइवेट जेट में सफर करते देखते हैं.
Credit: सोशल मीडिया प्राइवेट जेट
जिसके बाद ये प्रश्न भी दिमाग में आता है कि आखिर भारत में कितने प्राइवेट जेट हैं?
Credit: सोशल मीडिया प्राइवेट जेट
बता दें कि डीजीसीए की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत के अंदर वर्तमान समय में 550 से अधिक प्राइवेट एयरक्राफ्ट हैं.
Credit: सोशल मीडिया प्राइवेट जेट
जिसमें प्राइवेट जेट के अलावा होलीकॉप्टर्स भी मौजूद हैं.
Credit: सोशल मीडिया प्राइवेट जेट
प्राइवेट जेट में निजी लोगों के नाम और कंपनियों के नाम लिखे होते हैं.
Credit: सोशल मीडिया मुकेश अंबानी
भारत में अगर सबसे महंगा प्राइवेट जेट किसी के पास है तो वह है मुकेश अंबानी के पास.
Credit: सोशल मीडिया प्राइवेट जेट
मिली जानकारी के अनुसार भारत के अंदर 8 भारतीय बिजनेसमैनों के पास अधिक दूरी वाला प्राइवेट जेट है.
Credit: सोशल मीडिया प्राइवेट जेट
जिसमें अनिल अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, पंकज मुंजाल, कलानिधि मारन, नवीन जिंदल का नाम है.
Credit: सोशल मीडिया प्राइवेट जेट
इसके अलावा अदार पूनावाला, गौतम अडानी, मुकेश अंबानी मौजूद हैं.
Credit: सोशल मीडिया View More Web Stories