क्या होती है TRP कैसे तय की जाती है टीवी चैनल की TRP


2024/12/04 19:45:07 IST

फुल फॉर्म

    TRP का फुल फॉर्म Television Rating Point होता है

Credit: pexels

टीआरपी का मतलब

    ये एक ऐसा टूल है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि टीवी का कौनसा प्रोग्राम या कौनसा चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है

Credit: pexels

बार्क एजेंसी

    भारत में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) एक एजेंसी ये जो टीवी चैनलों की टीआरपी का अनुमान लगाने का काम करती है

Credit: pexels

कैसे लगाया जाता है TRP का अनुमान

    कई हजार फ्रीक्वेंसी का डेटा लेकर पूरे टीवी चैनलों की TRP का अनुमान लगाया जाता है

स्पेशल गैजेट का इस्तेमाल

    TRP का अनुमान लगाने के लिए एक स्पेशल गैजेट का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ जगहों पर बैरो मीटर या पीपल मीटर लगाए जाते हैं.

Credit: pexels

ऐसे होता हैं जानकारी का विश्लेषण

    इस मीटर की मदद से एक-एक मिनट TV की जानकारी को मॉनिटरिंग एजेंसी तक पहुंचाई जाती है. जिसके बाद जानकारी का विश्लेषण कर तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है.

Credit: pexels

पॉपुलर चैनल्स की लिस्ट

    TRP के हिसाब से सबसे ज्यादा पॉपुलर चैनल्स की एक सूची तैयार की जाती है

Credit: pexels

View More Web Stories