क्या होती है TRP कैसे तय की जाती है टीवी चैनल की TRP
फुल फॉर्म
TRP का फुल फॉर्म Television Rating Point होता है
Credit: pexelsटीआरपी का मतलब
ये एक ऐसा टूल है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि टीवी का कौनसा प्रोग्राम या कौनसा चैनल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है
Credit: pexelsबार्क एजेंसी
भारत में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) एक एजेंसी ये जो टीवी चैनलों की टीआरपी का अनुमान लगाने का काम करती है
Credit: pexelsकैसे लगाया जाता है TRP का अनुमान
कई हजार फ्रीक्वेंसी का डेटा लेकर पूरे टीवी चैनलों की TRP का अनुमान लगाया जाता है
स्पेशल गैजेट का इस्तेमाल
TRP का अनुमान लगाने के लिए एक स्पेशल गैजेट का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ जगहों पर बैरो मीटर या पीपल मीटर लगाए जाते हैं.
Credit: pexelsऐसे होता हैं जानकारी का विश्लेषण
इस मीटर की मदद से एक-एक मिनट TV की जानकारी को मॉनिटरिंग एजेंसी तक पहुंचाई जाती है. जिसके बाद जानकारी का विश्लेषण कर तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है.
Credit: pexelsपॉपुलर चैनल्स की लिस्ट
TRP के हिसाब से सबसे ज्यादा पॉपुलर चैनल्स की एक सूची तैयार की जाती है
Credit: pexels View More Web Stories