ट्रेन में लोग मिडिल बर्थ सीट पर बैठना क्यों नहीं करते पसंद


2025/04/01 19:35:20 IST

क्या है मिडिल बर्थ सीट?

    मिडिल बर्थ सीट रेलवे बोगी में एक ऐसी सीट होती है, जो ऊपर और नीचे दोनों बर्थ के बीच होती है.

Credit: pexels

असुविधाजनक स्थान

    मिडिल बर्थ पर बैठना काफी असुविधाजनक होता है क्योंकि ये सीट न तो पूरी तरह से आरामदायक होती है और न ही यात्री को पर्याप्त स्थान देती है

Credit: pexels

चढ़ने-उतरने में परेशानी

    मिडिल बर्थ पर चढ़ना और उतरना कठिन होता है, खासकर जब ऊपर या नीचे की बर्थ पहले से भरी हुई होती है

Credit: pexels

नींद में दिक्कत

    मिडिल बर्थ पर आराम से सो पाना मुश्किल होता है क्योंकि यात्री को ऊपर और नीचे से आ रहे व्यवधानों का सामना करना पड़ता है.

Credit: pexels

सीट की तंग जगह

    मिडिल बर्थ सीट का स्थान अपेक्षाकृत तंग होता है, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है

Credit: pexels

गर्मी की समस्या

    ट्रेन के भीतर हवा का बहाव और ठंडी का महसूस होना मिडिल बर्थ पर यात्रा करने वाले यात्री के लिए बहुत कम होता है, क्योंकि ये सीट अन्य सीटों के मुकाबले ज्यादा गर्म होती है.

Credit: pexels

मानसिक असुविधा

    कई यात्री मानसिक रूप से भी मिडिल बर्थ को नापसंद करते हैं, क्योंकि ये उन्हें आरामदायक यात्रा का अहसास नहीं कराती

Credit: pexels

View More Web Stories