बजारों में इतनी ज्यादा महंगी क्यों बिकती हैं इलाइची


2024/12/04 11:23:47 IST

इलाइची का उपयोग

    हर किसी की किचन में इलाइची तो होती ही है, जिसका इस्तेमाल चाय से लेकर मिठाई बनाने में किया जाता है

Credit: pexels

सबसे महंगा मसाला

    दुनिया के सबसे महंगे मसलों में इलाइची का नाम आता है

Credit: pexels

इलाइची का इतना रेट

    मार्केट में इलाइची के रेट की बात करें तो एक किलो का पैकेट 90 डॉलर तक आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये इलाइची इतनी महंगी क्यों मिलती है

Credit: pexels

किसकी होती हैं जरूरत

    एक किलो इलाइची के लिए 6 किलो तक रॉ पॉड्स की जरूरत पड़ती है

Credit: pexels

इलाइची के लिए मशक्कत

    6 किलो के इलाइची वाले पेड़ से इसे तोड़ने पर सिर्फ 1 किलो इलाइची ही निकल पाती है

Credit: pexels

तीन साल का लंबा इंतजार

    किसानों को इलाइची का बीज बोन के बाद तीन साल तक का इंतज़ार करना पड़ता है

Credit: pexels

ज्यादा मजदूरी लेकिन कम प्रोडक्शन

    ज्यादा जमीन से लेकर ज्यादा मजदूरी, इतनी मेहनत करने के बाद भी इसका प्रोडक्शन कम ही रहता हैं. इन्हीं वजहों से इलाइची का दाम काफी ज्यादा है

Credit: pexels

View More Web Stories