
जब बिजली चमकती है तो गड़गड़ाहट की आवाज क्यों आती है

बिजली और गरज का संबंध
बिजली चमकने और गरजने की प्रक्रिया एक साथ होती है, लेकिन हमें पहले रोशनी दिखती है और फिर आवाज सुनाई देती है.
Credit: Pinterest
गरज कैसे पैदा होती है?
बिजली जब बादलों और जमीन या बादलों के बीच से गुजरती है, तो वो हवा को तेज़ी से गर्म कर देती है
Credit: Pinterest
हवा में तेज़ बदलाव
इस गर्म हवा का तापमान हज़ारों डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जिससे हवा अचानक फैलती है
Credit: Pinterest
कंपन और ध्वनि
तेज गर्मी से फैली हवा कंपन पैदा करती है, जो हमें गड़गड़ाहट की आवाज के रूप में सुनाई देती है
Credit: Pinterest
रोशनी पहले क्यों दिखती है?
ऐसा इसलिए क्योंकि प्रकाश की गति, ध्वनि की गति से बहुत तेज होती है, तो बिजली की चमक पहले दिखती है.
Credit: Pinterest
गड़गड़ाहट की तीव्रता
बिजली जितनी पास गिरती है, गड़गड़ाहट उतनी ही तेज़ सुनाई देती है.
Credit: Pinterest
प्राकृतिक चेतावनी
ये आवाज हमें ये संकेत देती है कि आस-पास बिजली गिरी है और सावधान रहने की जरूरत है.
Credit: Pinterest
View More Web Stories
Read More