सांप और नेवला आखिर क्यों होते हैं एक दूसरे के जान के दुश्मन, जानें इसके पीछे का सच


2023/07/11 16:51:20 IST

दुश्मनी

    सांप और नेवले की दुश्मनी की कहानी तो आपने सुना ही होगा.

सांप और नेवला

    सांप और नेवला अगर आमने सामने आ जाएं तो एक की जान जानी पक्की है.

खून के प्यासे

    सांप और नेवला एक-दूसरे के खून के प्यासे होते हैं.

वजह

    लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनकी दुश्मनी के पीछे वजह क्या है. अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

नेवला

    दरअसल, नेवले को लगता है कि सांप उसके बच्चे को खा जाएगा. इसलिए नेवला अगर सांप को देख ले तो उसे जिंदा नहीं छोड़ता नहीं है.

लड़ाई

    सांप और नेवला की लड़ाई जबरदस्त होती है दोनों एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हैं लेकिन ज्यादातर इस लड़ाई में जीत नेवले की ही होती है.

सांप

    अब आप सोच रहे होंगे कि सांप का जहर विषेला होता है फिर भी नेवले से कैसे मात खा जाता है.

फुर्ती

    तो आपको बता दें कि नेवला इतनी फुर्ती से सांप को पकड़ता है कि सांप पलट कर वार नहीं कर पाता है.

सांप का जहर

    अगर सांप नेवले को डंस लेता है तो कुछ समय बाद नेवला भी मर जाता हैं

View More Web Stories