पाकिस्तान में क्यों बनी घोड़ों से चलने वाली ट्रेन किसने किया निर्माण!


2024/02/26 09:57:23 IST

इंजीनियर और आर्किटेक्ट

    पाकिस्तान में घोड़े से चलने वाली ट्रेन के निर्माता गंगा राम हैं. जो एक इंजीनियर और आर्किटेक्ट हुआ करते थे.

Credit: सोशल मीडिया

सामान व मशीन

    उन्होंने भारी से भारी सामानों व मशीनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए घोड़े से चलने वाली ट्रेन बनाई थी.

Credit: सोशल मीडिया

गंगा राम का जन्म

    गंगा राम का जन्म साल 1851 में वर्तमान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत हुआ था.

Credit: सोशल मीडिया

औधोगिक सामान

    दरअसल औधोगिक सामानों को पहुंचाने के लिए उनके पास किसी तरह की सुविधा नहीं थी. इसलिए घोड़े से चलने वाली ट्रेन बनाई गई.

Credit: सोशल मीडिया

गंगा राम को उपाधि

    कई महान कार्यों के लिए गंगा राम को पाकिस्तानी सरकार ने राय बहादुर की उपाधि दी गई थी, साथ ही 500 एकड़ जमीन दी गई थी.

Credit: सोशल मीडिया

कई प्रसिद्ध इमारत

    इसके बावजूद गंगा राम ने पाकिस्तान में कई प्रसिद्ध इमारतों का निर्माण करवाया था.

Credit: सोशल मीडिया

बुचियाना रेलवे स्टेशन

    घोड़े से चलने वाली ट्रेन को बुचियाना रेलवे स्टेशन तक चलाया जाता था, जो साल 1980 तक चली.

Credit: सोशल मीडिया

पाकिस्तान की सरकार

    घोड़ा ट्रेन की ठीक से देखरख न होने के कारण वह साल 1980 में खराब हो गया था. वहीं पाकिस्तान की सरकार ने साल 2010 में घोड़ा ट्रेन को फिर से विकसित कर दिया था.

Credit: सोशल मीडिया

सरकार होने लगी हानि

    मगर सरकार को इससे किसी तरह का लाभ नहीं मिला, फंड की कमी होने लगी, इसलिए एक बार फिर इसे बंद कर दिया गया था.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories