घूंघट में अस्पताल पहुंची महिला IAS, कर्मचारियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी
IAS अधिकारी
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में तैनात IAS अधिकारी कृति राज सिंह इन दिनों सुरखियों में हैं.
Credit: social media दीदमई प्राथमिक स्वास्थय केंद्र
IAS कृति राज को इस बात कि खबर मिली कि दीदमई प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में कुत्ते के काटने का इंजेक्शन नही लगाया जा रहा है.
Credit: social mediaघूंघट
शिकायत के बाद कृति राज ने अस्पताल में दुपट्टे से घूंघट कर मरीज की तरह पर्चा बनवाया और लोगों से बातचीत की.
Credit: social mediaअस्पताल
लिहाजा, अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था सामने आ गई. डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति संतोषजनक नहीं था
Credit: social mediaदवा एक्सपायरी
इसके अलावा दवा के स्टोर रूम में आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी वाली थीं.
Credit: social mediaकर्मचारी
इस महिला अफसर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
Credit: social mediaउच्च अधिकारी
साथ ही इस मामले में उच्च अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
Credit: social media View More Web Stories