आशा पारेख की अदा और डांस के लोग आज भी दिवाने हैं.

आशा पारेख की प्रेम कहानी सुनकर रो पड़ेंगे आप


JBT Desk
2024/03/15 17:20:18 IST
आशा पारेख

आशा पारेख

    बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख ने एक से बढ़कर एक मूवी में अपना अभिनय दिखाया है.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
अदा व डांस

अदा व डांस

    आशा पारेख की अदा और डांस के लोग आज भी दिवाने हैं.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
आशा पारेख  दिवानगी

आशा पारेख दिवानगी

    आशा पारेख की दिवानगी लोगों को ऊपर आज भी छाई रहती है, उनके गानें उनकी मूवी हर कोई देखना पसंद करता है.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
आशा पारेख इंटरव्यू

आशा पारेख इंटरव्यू

    वहीं एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने बताया कि उनके सिंगल रहने के पीछे बहुत बड़ी वजह है.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
जिन्दगी में सिंगल

जिन्दगी में सिंगल

    आशा पारेख कहती हैं कि "मेरी जिन्दगी में सिंगल रहने के पीछे की वजह शादीशुदा इंसान से प्यार हो जाना है."

JBT
Credit: सोशल मीडिया
इंसान का घर

इंसान का घर

    मैं किसी इंसान का घर तोड़कर उसके जीवन में प्रवेश नहीं कर सकती थी.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
मैं सिंगल रहूं

मैं सिंगल रहूं

    इसलिए मेरे पास एक ही ऑप्शन था कि मैं सिंगल रहूं, और मैंने पूरी जिन्दगी यू ही गुजार दी.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
सेल्फ रिस्पेक्ट

सेल्फ रिस्पेक्ट

    आगे आशा पारेख कहती हैं कि अपने सेल्फ रिस्पेक्ट को पहले देखना चाहिए.

JBT
Credit: सोशल मीडिया
फिल्म डायरेक्टर

फिल्म डायरेक्टर

    उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें फिल्म डायरेक्टर नासिर हुसैन से प्यार था. मगर उनकी शादी पहले ही हो चुकी थी. जिसके कारण उन्हें उनसे दूर रहना पड़ा.

JBT
Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories

Read More