बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख ने एक से बढ़कर एक मूवी में अपना अभिनय दिखाया है.
Credit: सोशल मीडिया
अदा व डांस
आशा पारेख की अदा और डांस के लोग आज भी दिवाने हैं.
Credit: सोशल मीडिया
आशा पारेख दिवानगी
आशा पारेख की दिवानगी लोगों को ऊपर आज भी छाई रहती है, उनके गानें उनकी मूवी हर कोई देखना पसंद करता है.
Credit: सोशल मीडिया
आशा पारेख इंटरव्यू
वहीं एक इंटरव्यू में आशा पारेख ने बताया कि उनके सिंगल रहने के पीछे बहुत बड़ी वजह है.
Credit: सोशल मीडिया
जिन्दगी में सिंगल
आशा पारेख कहती हैं कि "मेरी जिन्दगी में सिंगल रहने के पीछे की वजह शादीशुदा इंसान से प्यार हो जाना है."
Credit: सोशल मीडिया
इंसान का घर
मैं किसी इंसान का घर तोड़कर उसके जीवन में प्रवेश नहीं कर सकती थी.
Credit: सोशल मीडिया
मैं सिंगल रहूं
इसलिए मेरे पास एक ही ऑप्शन था कि मैं सिंगल रहूं, और मैंने पूरी जिन्दगी यू ही गुजार दी.
Credit: सोशल मीडिया
सेल्फ रिस्पेक्ट
आगे आशा पारेख कहती हैं कि अपने सेल्फ रिस्पेक्ट को पहले देखना चाहिए.
Credit: सोशल मीडिया
फिल्म डायरेक्टर
उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें फिल्म डायरेक्टर नासिर हुसैन से प्यार था. मगर उनकी शादी पहले ही हो चुकी थी. जिसके कारण उन्हें उनसे दूर रहना पड़ा.