Afghanistan: अफगानिस्तान की मस्जिद में धमाका, मोटरसाइकिल पर रखा था विस्फोटक
अफगानिस्तान में फरयाब प्रांत की एक मस्जिद में विस्फोट हो होने की खबर सामने आई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका कि इस धमाके में कितना नुकसान हुआ है। अफगानिस्तान में आय दिन बम धमाके होने की खबर सामने आती रहती है। बुधवार को फारयाब प्रांत में इमाम अबू हनीफा मस्जिद परिसर में धमाका हो गया।
अफगानिस्तान में फरयाब प्रांत की एक मस्जिद में विस्फोट हो होने की खबर सामने आई है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका कि इस धमाके में कितना नुकसान हुआ है। अफगानिस्तान में आय दिन बम धमाके होने की खबर सामने आती रहती है। बुधवार को फारयाब प्रांत में इमाम अबू हनीफा मस्जिद परिसर में धमाका हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमाम अबू हनीफा जामा मस्जिद में यह धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने मोटरसाइकिल पर विस्फोटक रखा था। फिलहाल, धमाके की खबर के बाद इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं बम धमाके को लेकर अभी तक किसी भी आतंकी संगठन हमले की जानकारी लेनी की बात नहीं कही है।
इससे पहले 11 जनवरी को राजधानी काबुल स्थित विदेश मंत्रालय के गेट के पास एक बम धमाका हुआ था। जिसमें 20 लोगों मौत हो गई थी। वहीं घायलों का पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। इस धमाके के बाद तालिबान सरकार ने विदेश मंत्रालय की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
इस धमाके से पहले चार जनवरी को काबुल एयरपोर्ट पर बम धमाका हुआ था। इस धमाके में दस लोगों की जान चली गई थी, जबकि आठ लोग जख्मी हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह धमाका आर्मी एयरपोर्ट के मेन गेट के पास हुआ था। अफगानिस्तान में पिछले कई महीनों से बम धमाके हो रहे है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद देश में बम धमाके रूकने का नाम नहीं ले रहे है। अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था।