Afghanistan: काबुल में रूसी दूतावास के पास धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर बम धमाका हुआ है। यह बम धमाका रूसी दूतावास के पास किया गया। जिसमें दो रूसी राजननियों समेत 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल किसी आंतकी संगठन ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एक बार फिर बम धमाका हुआ है। यह बम धमाका रूसी दूतावास के पास किया गया। जिसमें दो रूसी राजननियों समेत 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल किसी आंतकी संगठन ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह राजधानी काबुल में रूस के दूतावास के पास दारुल अमन रोड पर एक आत्मघाती हमलावर ने रूसी दूतावास के पास हमला किया। यह बम धमाका उस दौरान हुआ जब आत्मघाती हमलावर रूसी दूतावास के भीतर घुसने की कोशिश कर रहा था। रूसी दूतावास के सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन हमलावर नहीं रूका तो सुरक्षा कर्मियों ने उस पर गोलियां चलाई।

आत्मघाती हमलावर अपने शरीर में विस्फोटक लगाकर आया था। गोली लगते ही उसके शरीर में लगे विस्फोटक से धमाका हुआ और वहां आग लग गयी। आग इतनी तेज थी कि इसका धुंआ दूर-दूर तक उठ रहा था। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि इस बम धमाके में अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रूस के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि इस बम धमाके में अफगान नागरिकों के साथ अफगानिस्तान स्थित रूसी दूतावास में काम करने वाले दो लोगों को भी मौत हो गई है। इससे पहले दो अगस्त को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत की गुजरगाह मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम धमाका हुआ था। इस धमाके में प्रमुख मौलवी मुजीब उल-रहमान अंसारी व उसके सुरक्षा गार्डों साहित 18 लोगों की जान चली गई थी।

calender
05 September 2022, 03:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो