Afghanistan: काबुल में बम विस्फोट से 8 की मौत, आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल पीडी 6 के सरकारी रिहायशी इलाके में शुक्रवार रात भयंकर बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल पीडी 6 के सरकारी रिहायशी इलाके में शुक्रवार रात भयंकर बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि विस्फोटक एक गाड़ी में रखे थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि घायलों की संख्या काफी ज्यादा है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, धमाके के बाद से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

इस हमले को लेकर अमेरिका के चेयरमैन ऑफ द यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इस्लामिक स्टेट और दूसरे कई आतंकवादी समूह अफगानिस्तान में फिर से संगठित होने की कोशिश में लगे हुए है।

calender
06 August 2022, 02:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो