अफगानिस्तानः काबुल की सुरंग में तेल टैंकर धमाका, 19 की मौत, 32 जख्मी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को सालंग सुरंग में तेल के टैंकर में धमाका हो गया। इस घटना में करीब 19 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है। बता दें कि सालंग सुरंग अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से को दक्षिण से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को सालंग सुरंग में तेल के टैंकर में धमाका हो गया। इस घटना में करीब 19 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए है। बता दें कि सालंग सुरंग अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से को दक्षिण से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है।
अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार रात को सुरंग में विस्फोट होने से महिलाओं और बच्चों समेत 19 लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के मलबे में दबे हुए है। फिलहाल, विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है।
एक स्थानीय अधिकारी की माने तो, परवान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग को करीब 14 शव और 24 लोग जख्मी मिले हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल है। जबकि बुरी तरह झुलसने के कारण कई लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं रविवार को लोक निर्माण मंत्रालय के प्रवक्ता मौलवी हमीदुल्लाह मिस्बाह ने बताया कि सुरंग में लगी आग बुझा दी गई है और सुरंग को साफ करने का काम किया जा रहा है।