भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी ने कमाल कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरूवार को जे चारी को वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की है। अमेरिका के रक्षा विभाग के मुताबिक, इसके बाद सीनेट की ओर से मंजूरी दी जाएगी, जो सैन्य नियुक्तियों को अपनी मंजूरी देती है। बता दें कि अमेरिका वायुसेना में ब्रिगेडियर जनरल एक ऑफिसर रैंक है। यह कर्नल के ऊपर की रैंक होती है और मेजर जनरल के नीचे का पद होता है।
45 वर्षीय कर्नल राजा जे चारी फिलहाल नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, जॉनसन स्पेस सेंटर टेक्सास में क्रू-3 कमांडर और अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। इससे पहले राजा जे चारी ने कैलिफोर्निया स्थित एडवर्ड्स वायु सेना अड्डे पर 461वें फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के कमांडर के रूप में काम किया। इसके अलावा वे ए-35 इंटीग्रेटेड टेस्ट फोर्स के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके है।
जे चारी मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से एअरोनॉटिक्स में परास्नातक की हुई है। इससे पहले उन्होंने मैरीलैंड के यूएस नेवल टेस्ट पायलट स्कूल से स्नातक की थी। साल 2020 में जे चारी को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भेजे जाने वाले स्पेसएक्स के क्रू-3 मिशन के लिए चुना गया था। उनके पास 2,500 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है।
राजा जे चारी अपने पिता अपने पिता श्रीनिवास चारी से काफी प्ररेति है। हैदराबाद से इंजीनियरिंग करने के बाद चारी के पिता अमेरिका आ गए थे। उनकी शादी में अमेरिका में हुई थी। अमेरिका के विस्कॉन्सिन के मिलवौकी शहर में राजा जे चारी का जन्म हुआ था। First Updated : Friday, 27 January 2023