चीन के जासूसी गुब्बारे को अमेरिका ने मार गिराया, भारत के सामने बड़ी चुनौती, देखें वीडियो
हाल ही के दिनों में चीन के जासूसी गुब्बारा काफी चर्चाओं में है। पिछले दिनों अमेरिका ने चीनी जासूसी गुब्बारा मार गिराया था। इसके बाद से ही चीन आग बबूला हो गया है। चीन के जासूसी गुब्बारे ने पूरी दुनिया के लिए चिंता पैदा कर दी है। वहीं भारत के सामने बड़ी चुनौती पैदा हो गई। क्योंकि पेंटागन द्वारा चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद बड़ा खुलासा सामने आया है।
हाल ही के दिनों में चीन के जासूसी गुब्बारा काफी चर्चाओं में है। पिछले दिनों अमेरिका ने चीनी जासूसी गुब्बारा मार गिराया था। इसके बाद से ही चीन आग बबूला हो गया है। चीन के जासूसी गुब्बारे ने पूरी दुनिया के लिए चिंता पैदा कर दी है। वहीं भारत के सामने बड़ी चुनौती पैदा हो गई। क्योंकि पेंटागन द्वारा चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद बड़ा खुलासा सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद यह खुलसा किया गया कि पिछले साल जनवरी में भारत के अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ऊपर से चीन का जासूरी गुब्बारा उड़ाया गया था। बताया गया यह उस समय की बात है जब भारत की तीनों सेनाएं अंडमान निकोबार में युद्वाभ्यास कर रही थी।
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चीनी सेना काफी ऊंचाई पर उड़ने वाले जासूसी गुब्बारे की मदद से हाइपरसोनिक मिसाइल को दाग रही है। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य वीडियो में चीन की सेना अभ्यास करती दिख रही है।
A test using high-altitude balloon to launch the flight vehicle has been successfully performed, allegedly, this was exactly the test which closed a large area of airspace in the Northwest of China. pic.twitter.com/YrlG7ca7du
— dafeng cao (@dafengcao) September 21, 2018
इसके बाद अब अमेरिका, भारत समेत दुनिया के कई देश सोच रहे है कि चीन की यह तकनीक कितना नुकसान पहुंचा सकती है। दूसरी तरफ चीन अपने हाइपरसोनिक मिसाइल कार्यक्रम का तेजी से विस्तार कर रहा है। जो कि दुनिया भर के लिए चिंता का विषय है।
बता दें कि दो दिन पहले अमेरिका के एफ-22 फाइटर जेट ने चीनी गुब्बारे को मार गिराया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पेंटागन को चीन गुब्बारे का मार गिराने का आदेश दिया था। इसके बाद एक मिसाइल दागकर जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। इसके बाद से चीन तिलमिला उठा है।