रविवार को नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा ATR-72 पैसेंजर प्लेन पोखरा के पास जाकर क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स थे यानी विमान में कुल 72 लोग मौजूद थे। सुबह इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी वहीं पोखरा के पास पर्वतीय क्षेत्र में जाकर विमान क्रैश हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है। हादसे के बाद फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। नेपाल पुलिस के मुताबिक, अभी तक 68 शवों को बरामद कर लिया गया है। फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है पुलिस का कहना है कि शवों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, इस प्लेन में पांच भारतीय भी शामिल थे।
यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि, यति (Yeti) एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
इस हादसे को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शोक व्यक्त करते हुए कैबिनेट की एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है। पीएम दहल ने सभी सरकारी एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए है। फिलहाल नेपाल की सेना, पुलिस, सशस्त्र पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन करने में लगी है।
जानकारी के मुताबिक विमान में हवा में आग लग गई थी जिसके बाद रनवे पर लैंडिंग के वक्त विमान क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने के बाद पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया था। बता दे, पोखरा पहाड़ों से घिरा हुआ है और आज मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा हो गया। First Updated : Sunday, 15 January 2023