अगले साल भारत का दौरा करेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज मार्च 2023, में भारत की अधिकारिक यात्रा करेंगे। भारत भारत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अल्बानीज से मुलाकात की थी।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज मार्च 2023, में भारत की अधिकारिक यात्रा करेंगे। भारत भारत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अल्बानीज से मुलाकात की थी।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज अगले साल मार्च में भारत की यात्रा करेंगे। इस दौरान उनके साथ उच्चस्तरीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। उनकी इस यात्रा को अगले साल भारत में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ज्ञात हो कि हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ-साथ विश्व के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। इस बीच अल्बानीज ने कहा कि बाली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई मुलाकात में ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच घनिष्ठ आर्थिक सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मार्च में भारत दौरे पर जाएंगे। जहां हम एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल को ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधो के बीच काफी महत्वपूर्ण होगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया पीएम ने कहा कि क्वाड लीडर्स मीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल ऑस्ट्रेलिया आएंगे और इसके बाद वे जी20 समिट में शामिल होने के लिए अगले साल भारत जाएंगे।

calender
18 November 2022, 02:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो