Bangladesh: चीनी विदेश मंत्री ने Sheikh Hasina से की मुलाकात, पीएम ने एक चीन के सिद्धांत को दोहराया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री #SheikhHasina और चीनी विदेश मंत्री वांग ई के बीच रविवार को मुलाकात हुई। इस बीच पीएम #SheikhHasina ने एक चीन के सिद्धांत के प्रति बांग्लादेश के समर्थन को दोहराते हुए कहा कि उनके देश के पड़ोसी देश के साथ संबंध महत्व रखते हैं।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री #SheikhHasina और चीनी विदेश मंत्री वांग ई के बीच रविवार को मुलाकात हुई। इस बीच पीएम #SheikhHasina ने एक चीन के सिद्धांत के प्रति बांग्लादेश के समर्थन को दोहराते हुए कहा कि उनके देश के पड़ोसी देश के साथ संबंध महत्व रखते हैं।

चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने बांग्लादेश में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बेहतर व्यापार संबंधों, निवेश और समर्थन देना का वादा किया। शनिवार शाम चीनी विदेश मंत्री ढाका पहुंचे थे। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष #NancyPelosi की ताइवान यात्रा के बाद चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसके अलावा चीनी विदेश मंत्री ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष एके अब्दुल मोमिन से भी मुलाकात की। बता दें कि चीनी विदेश मंत्री की इस यात्रा के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी भी बांग्लादेश के दौरे पर हैं।

खबर है कि चीनी विदेश मंत्री ने #SheikhHasina के आधिकारिक आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की है। इसके बाद शेख हसीना के प्रेस सचिव एहसानुल करीम ने कहा, पीएम शेख हसीना ने चीन के साथ अपनी दोस्ती के महत्व दोहराया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एक चीन के सिद्धांत में विश्वास करता है। वांग ई ने ताइवान के मुद्दे पर चीन के रुख के बारे में शेख हसीना को बताया, जिसके बाद उन्होंने यह बात कही है।

#SheikhHasina ने कहा कि दक्षिण एशियाई, दक्षिण पूर्वी एशियाई देश और रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न चुनौतियों से निपटते हुए आर्थिक प्रगति के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। प्रेस सचिव के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने पीएम #SheikhHasina (शेख हसीना) से कहा कि चीन एक रणनीतिक विकास भागीदार के रूप में बांग्लादेश के विकास का समर्थन करता रहेगा।

विदेश मंत्री वांग की मोमिन के साथ हुई बैठक के बाद बांग्लादेश और चीन ने आपदा प्रबंधन, बुनियादी ढांचे, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और समुद्री विज्ञान से संबंधित चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

calender
08 August 2022, 02:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag