चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गई है। इस दौरान शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विर्मश करेंगी। इसके अलावा हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गई है। इस दौरान शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े कई मुद्दों पर विचार विर्मश करेंगी। इसके अलावा हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।

चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत-बांग्लादेश के बीच रक्षा, व्यापार, रेलवे और टेक्नोलॉजी से जुड़े करीब सात समझौते हो सकते है। बताया जा रहा है कि इसमें महत्वपूर्ण कुशियारा नदी जल समझौता भी शामिल है। इस बीच आठ सितंबर को हसीना अजमेर शरीफ की दरगाह पर भी जाएंगी।

अपनी भारत यात्रा से पहले शेख हसीना ने रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश के लिए बड़ी चुनौती बताया था। उन्होंने कहा था कि रोहिंग्या उनके देश के लिए बहुत बड़ा बोझ है। हसीना ने कहा था कि इस मुद्दे का समाधान निकलने में भारत एक बड़ी भूमिका अदा कर सकता है। रोहिंग्या के मुद्दे पर और भी कई देशों से चर्चा चल रही है।

इसके अलावा उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे बांग्लादेशी छात्रों का रेस्क्यू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को बांग्लादेश का टेस्टेड फ्रेंड यानी की परखा हुआ मित्र बताया। उन्होंने कहा कि भारत ने वैक्सीन प्रोग्राम के तहत बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन की कई खेप भेजकर मुश्किल समय में मदद की थी।

हसीना ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए।

calender
05 September 2022, 02:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो