NATO शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे बाइडेनः Spain

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस महीने के आखिर में होने वाले उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

calender

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस महीने के आखिर में होने वाले उत्तर अटलांटिक संधि संगठन नाटो के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। स्पेन के रक्षा मंत्री मार्गरिटा रोबल्स ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रोबल्स ने काडेना सेर रेडियो से कहा, जो बाइडेन नाटों के शखिर सम्मेल में शामिल होने की पुष्टि की है।” उन्होंने बताया कि स्वीड, फिनलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड तथा दक्षिण कोरिया ने भी शिखर सम्मेलन में शामिल होने की पुष्टि की है।

दरअसल, जो बाइडेन तथा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नाटो के महासचिव जेंस स्टोलटेंबर्ग से वाशिंगटन में मुलाकात की थी। इस दौरान इन लोगों में मैड्रिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की थी। आपको बता दें कि नाटो शिखर सम्मेलन मैड्रिड में आगमी 28 जून से 30 जून तक होने वाला है। First Updated : Wednesday, 08 June 2022