भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, पीएम मोदी ने दिया भारत को धोखा

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एससीओ शिखर सम्मेलन को लेकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जिस सम्मेलन में शी जिनपिंग ने गलत मैप बांटा है वहां जाकर मोदी ने देश के साथ धोखा किया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एससीओ शिखर सम्मेलन को लेकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जिस सम्मेलन में शी जिनपिंग ने गलत मैप बांटा है वहां जाकर मोदी ने देश के साथ धोखा किया है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर दावा किया है कि पीएम मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में जाकर देश के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शी जिनपिंग ऐसा नक्शा बांट रहे थे, जिसमें लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाते हुए दूसरे आधिकारिक नाम दिए थे। सुब्रमण्यम ने कहा कि यह भारत पर प्रहार है। रूस ने भी अपने मैप में चीन के दिए गए नाम स्वीकार कर लिए हैं।

 

ज्ञात हो कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि लद्दाख में अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं। वहीं चीन ओर से भी कहा गया था कि दोनों देश अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे हटा रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि पूरी तरह से हालात सामान्य करने के लिए अभी और कदम उठाने जरूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी पिछले महीने उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे। इस सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद थे। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई। इस बीच पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी।

calender
16 October 2022, 07:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो