ब्राजील को मिला नया राष्ट्रपति, तीसरी बार देश की सत्ता संभालेंगे लूला

ब्राजील को लुइज इनासियों लूला डा सिल्वा के रूप में नया राष्ट्रपति मिल गया है। उन्होंने राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को चुनाव में हराया। इसके बाद लूला तीसरी बार देश की सत्ता संभालेंगे। अपनी जीत के बाद दिए अपने भाषण में लूला ने शांति और एकता की अपील की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ब्राजील को लुइज इनासियों लूला डा सिल्वा के रूप में नया राष्ट्रपति मिल गया है। उन्होंने राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को चुनाव में हराया। इसके बाद लूला तीसरी बार देश की सत्ता संभालेंगे। अपनी जीत के बाद दिए अपने भाषण में लूला ने शांति और एकता की अपील की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर चुनावी सर्वे शुरूआत से ही लूला को राष्ट्रपति पद का पसंददीदा उम्मीदवार बता रहे थे। चुनावी सर्वे में लूला को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा था। हालांकि चुनाव में लूला और बोल्सोनारो में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। राष्ट्रपति चुनाव में लूला को 50.8 फीसदी और बोल्सोनारो को 49.2 फीसदी वोट मिले है।

बता दें कि वामपंथी विचारधारा वाले लूला पहले भी ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं। एक दशक बाद फिर से उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में शानदार वापसी की है। अपनी जीत के बाद लूला ने कहा कि वे एक विभाजित देश को एकजुट करने का काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अमेजॉन के जंगलों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी मांगा है।

लूला ने अपने विजयी भाषण में कहा कि मैं 21.5 करोड़ ब्राजीलियाई लोगों के लिए शासन करूंगा न कि केवल उनके लिए जिन्होंने मुझे वोट दिया है। उन्होंने कहा कि दो ब्राज़ील नहीं हैं। हम एक देश, एक लोग, एक महान राष्ट्र हैं।

बता दें कि लुइज इनासियों लूला डा सिल्वा को लूला के नाम से जाना जाता है। 77 वर्षीय लूला साल 2003 से 2010 के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उन्होंने छठी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा। अपना पहला चुनाव उन्होंने साल 1989 में लड़ा था।

calender
31 October 2022, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो