Britain: ऋषि सुनक फिर से प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में, सांसदों का मिला समर्थन

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद पीएम पद की दौड़ में लिज ट्रस से हारने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक एक बार फिर पीएम की दौड़ में शामिल हो गए है। उन्हें प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए कम से कम सौ सांसदों का समर्थन मिला है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद पीएम पद की दौड़ में लिज ट्रस से हारने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक एक बार फिर पीएम की दौड़ में शामिल हो गए है। उन्हें प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए कम से कम सौ सांसदों का समर्थन मिला है।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ने अपने अगले प्रधानमंत्री के लिए नए दावेदार की तलाश शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री के दावेदारी के लिए इस बार कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की शर्त रखी गई है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिर एक बार प्रधानमंत्री के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते है, लेकिन फिलहाल ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है, लेकिन ऋषि सुनक एक बार फिर प्रधानमंत्री के मुख्य दावेदार के रूप में सामने आए है।

वहीं कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद टोबियास एलवुड ने कहा, सुनक को सौ सांसदों का समर्थन मिल चुका है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि साफ कर दिया कि ऋषि सुनक को सौ सांसदों का समर्थन मिल चुका है। इसके अलावा ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंट ने भी ऋषि सुनक का समर्थन किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में मतदाताओं की पहली पसंद ऋषि सुनक हैं। सर्वे के मुताबिक, सुनक को 44 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला है, जबकि बोरिस जॉनसन 31 फीसदी लोगों का समर्थन मिला है।

calender
22 October 2022, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो