Britain: भारतीय मूल के Rishi Sunak ने पेश की प्रधानमंत्री बनने की दावेदारी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पद छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए पहला इस्तीफा देने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पद छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए पहला इस्तीफा देने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने अब नया ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के लिए औपचारिक दावेदारी पेश की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने अभियान की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह समय मौके की नजाकत को समझकर सही फैसले लेने वाला समय है।

ब्रिटेन की राजनीति में पिछले कुछ दिन बेहद उथल पुथल वाले रहे हैं। सबसे पहले मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। इन दोनों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए त्यागपत्र का ऐलान किया था। इसके बाद ब्रिटेन में इस्तीफों की झड़ी सी लग गयी थी। 41 मंत्रियों व संसदीय सचिवों के इस्तीफों के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को स्वयं अपने इस्तीफे का ऐलान करना पड़ा था।

जॉनसन को कठघरे में खड़ा कर पहला इस्तीफा देने वाले पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक भारतीय कंपनी इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। सुनक कुछ दिन पहले पत्नी अक्षता मूर्ति की वजह से विवादों में भी रहे थे। 42 वर्षीय ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक लंबे समय से जॉनसन के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाते रहे हैं।

उनकी दावेदारी के साथ माना जा रहा है कि उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े हिस्से का समर्थन जुटा लिया है। इस्तीफे के बाद भी उन्होंने कहा था कि यह ब्रिटिश भारतीय कहानी का अंत नहीं है। उन्होंने और भी मुकाम हासिल करने की बात कहते हुए भविष्य के प्रति उत्साहित होने का दावा किया था।

calender
09 July 2022, 01:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो