Britian: ऋषि सुनक पर लगा बोरिस जॉनसन की सत्ता के तख्तापलट का आरोप

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ऋषि सुनक के लिए प्रधानमंत्री बनने की राह आसान नहीं लग रही। निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के विदेश मंत्री लिज ट्रूस की समर्थक नादिन डोरिस ने ऋषि सुनक पर क्रूर तख्तापलट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ऋषि सुनक के लिए प्रधानमंत्री बनने की राह आसान नहीं लग रही। निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के विदेश मंत्री लिज ट्रूस की समर्थक नादिन डोरिस ने ऋषि सुनक पर क्रूर तख्तापलट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

ब्रिटेन की संस्कृति मंत्री डोरिस ने पहले सुनक के महंगे कपड़े पहनने पर निशाना साधा था। इसके बाद से सुनक उनके निशाने पर हैं। डोरिस की इस आलोचना का मकसद सुनक को जनता के सामने इस तरह पेश करना था कि वह आम लोगों जैसे नहीं हैं। ब्रिटेन की जनता बड़े पैमाने पर अपने रोजमर्रा के खर्चों को लेकर संकट से जूझ रही है।

डोरिस ने आरोप लगाया कि मैं इस बात से निराश हूं कि बोरिस जॉनसन को क्रूर तख्तापलट के जरिए हटाया गया है जिसकी अगुवाई ऋषि सुनक ने की। भारतीय-ब्रिटश पूर्व वित्त मंत्री प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं और इस दौरान सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी) की दौलत का हवाला दिया जा रहा है।

ऋषि सुनक ने टीवी पर एक बहस के दौरान इस बात का जवाब देते हुए कहा कि उनके सास-ससुर ने इंफोसिस के द्वारा जो कुछ भी हासिल किया उस पर उन्हें गर्व है। सुनक ने कहा कि मेरे ससुर जब आए थे तो उनके पास सपने के सिवाए कुछ नहीं था। वे केवल कुछ सौ पाउंड लेकर आये थे, जो मेरी सास ने उन्हें अपनी बचत में से दिए थे। इसके बाद उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी, सम्मानित, कामयाब कंपनियों में से एक बनाई जिसमें यहां ब्रिटेन में हजारो लोग काम करते हैं।

calender
29 July 2022, 02:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो