British PM: पहले राउंड की वोटिंग के बाद ऋषि सुनक सबसे आगे

भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक PM पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी में सबसे आगे चल रहे हैं। आज हुए एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 88, यानी 25% वोट मिले हैं, इसके साथ ही वे टॉप पर हैं।

calender

Rishi Sunak: भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक PM पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी में सबसे आगे चल रहे हैं। आज हुए एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 88, यानी 25% वोट मिले हैं, इसके साथ ही वे टॉप पर हैं।

दरअसल, कंजरवेटिव पार्टी में नेता चुनने की प्रक्रिया में एक कमेटी शामिल होती है। इस कमेटी के सदस्य पार्टी के सांसद ही होते हैं। नेता चुनने के लिए तीन स्तर की प्रक्रिया होती है, नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन। नॉमिनेशन हो चुका है अब एलिमिनेशन राउंड चल रहा है. ऋषि सुनक फिलहाल इस रेस में आगे चल रहे हैं। 

ऋषि सुनक के बाद एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में पेन्नी मॉर्डान्ट को 67 वोट मिले हैं, वो 19% वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ ही लिज ट्रॉस 14% वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 11% वोट के साथ केमी बेडेनोक चौथे स्थान पर हैं। टॉम टुजैन्ट 10% वोट लेकर 5वें नंबर पर हैं, जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन 9% वोट लेकर छठे नंबर पर हैं। एलिमिनेशन राउंड में दो उम्मीदवारों नधीम जहावी और जर्मी हंट को सिर्फ 7 और 5% वोट हासिल हुए और इसके साथ ही वे PM बनने की रेस से बाहर हो गए।  First Updated : Thursday, 14 July 2022