चीन ने 26/11 हमले के आतंकी को ब्लैकलिस्ट में डालने के प्रस्ताव पर लगाई रोक

चीन ने संयुक्त राष्ट्र में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। भारत ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। साजिद मीर 2008 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता है।

calender

चीन ने संयुक्त राष्ट्र में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। भारत ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। साजिद मीर 2008 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता है।

चीन ने गुरुवार को अमेरिका की ओर से लाए गए उस प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। जिसके तहत मीर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के अंतर्गत वैश्विक आतंकवादी घोषित कर उसे ब्लैकलिस्ट किया जाना था।

भारत के इस प्रस्ताव के तहत साजिद मीर की सारी सम्पत्तियां जब्त कर ली जाती और उस पर यात्रा प्रतिबंध लग जाते, लेकिन चीन ने भारत के अमेरिका के इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित है।

अमेरिक की एजेंसी एफबीआई ने पहले ही साजिद मीर के खिलाफ विदेशी सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, साजिश करने, आतंकवादियों को सहायता प्रदान करने, अमेरिका के बाहर एक नागरिक की हत्या करने और सार्वजनिक स्थानों पर बमबारी करने के आरोप में मोस्ट वांटेड आतंकी घोषित कर चुकी है।

पाकिस्तानी सरकार साजिद मीर को लेकर झूठ बोलती रही है। पाकिस्तान ने हमेशा से मीर की मौजूदगी से इनकार किया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने दावा किया था कि मीर की मौत हो चुकी है। इसके बाद साजिद मीर के पकड़े जाने की भी खबरें सामने आई थी। पाकिस्तान आतंकियों को लेकर झूठ बोलता आया है।

मीर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर चीन ने रोक लगाई । इसके पीछे भी पाकिस्तान की ही साजिश हो सकती है। First Updated : Saturday, 17 September 2022