चीनः प्रतिबंधों के खिलाफ बीजिंग में प्रदर्शन, राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग
चीन में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस्तीफे की मांगा है। बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है।
चीन में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस्तीफे की मांगा है। बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन अब राजधानी बीजिंग तक पहुंच गया है। बीजिंग में प्रर्दशनकारियों राष्ट्रपति शी से इस्तीफा मांगा है। वहीं चीन में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। रविवार को चीन में कोरोना के करीब 40,000 नए मामले सामने आए। जबकि बीजिंग में कोविड-19 के 4,000 मामले सामने आए है।
देश के स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 39,452 नए मामले आए है और 36,304 मामलों में मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखे है। वहीं पूर्वी महानगर शंघाई में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब बीजिंग तक फैल गया है। बीजिंग में रविवार शाम सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इससे पहले गुरूवार को शंघाई के उरुमकी में लॉकडाउन के दौरान एक अपार्टमेंट में आग लगने से मारे गए लोगों की याद में मोमबत्तियां लेकर लोगों ने सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कई घंटो तक हुए इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया।