चीन में अविवाहित लड़कियों को मिला मां बनने का अधिकार, जानिए सरकार क्यों लेना पड़ा ये फैसला

चीन की महिलाएं लंबे वक्त से बिना शादी बच्चा पैदा करने का अधिकार मांग रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए वहां की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि चीन में बिन ब्याह लड़कियों को मां बनने की मंजूरी दे दी गई है, हालांकि सरकार ने इस कानून को अभी पायलट प्रोजक्ट के तौर सिर्फ दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में लागू किया है।

Yashodhara Virodai
Yashodhara Virodai

चीन की महिलाएं लंबे वक्त से बिना शादी बच्चा पैदा करने का अधिकार मांग रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए वहां की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि चीन में बिन ब्याह लड़कियों को मां बनने की मंजूरी दे दी गई है, हालांकि सरकार ने इस कानून को अभी पायलट प्रोजक्ट के तौर सिर्फ दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में लागू किया है।

चीन की सरकार को इसलिए लेना पड़ा बड़ा फैसला

दरअसल, चीन सरकार को ये फैसला वहां लगातार गिरती जन्म दर को रोकने के लिए लेना पड़ा है। दरअसल, बीते सालों में चीन में विवाह और जन्म दर में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वहां की सरकार काफी चिंतित है। ऐसे चीन में जनसांख्यिकी को लेकर खतरा की स्थिति बन गई और इसी को देखते हुए वहां की सरकार ने देश की अविवाहित महिलाओं और पुरुषों को परिवार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये कदम उठाया है। मालूम होकि अब तक चीन में सिर्फ विवाहित महिलाओं को ही कानूनी रूप से बच्चे को जन्म देने की अनुमति है। ऐसे में जो युवा बिना शादी किए बच्चे चाहते थें, उनकी राह में देश का कानून बाधा बन रहा था। इसीलिए सरकार ने कामकाजी युवाओं को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है।

चीन के सिचुआन प्रांत में जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

गौरतलब है कि एक ऐसा वक्त भी था जब विश्व के नंबर वन जनसंख्या वाले देश चीन को अपनी लगातार बढ़ती आबादी को रोकने के लिए वन चाइल्ड पॉलिसी को लागू करना पड़ा था। उस दौर में सरकार ने इस वन चाइल्ड पॉलिसी को लेकर इतनी सख्ती दिखाई कि धीरे-धीरे चीन में जन्मदर ही गर्त में चला गया। नतीजन आज चीन की सरकार को इस तरह का फैसला लेना पड़ा है। बता दें कि इसके 15 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके तहत विवाहित जोड़े या संतान की चाह रखने वाला कोई व्यक्ति सिचुआन प्रांत में पंजीकरण करा सकता है। वहीं नए कानून के तहत बच्चों की संख्या की कोई सीमा नहीं रखी गई है।

calender
31 January 2023, 03:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो