चीन की पाकिस्तान से अपील- कराची ब्लास्ट के गुनहगार आतंकियों को पकड़ें
चीन के कराची में पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले को लेकर चीनी सरकार ने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह इस हमले के असली गुनहगारों को पकड़े।
चीन के कराची में पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले को लेकर चीनी सरकार ने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह इस हमले के असली गुनहगारों को पकड़े।
बता दें कि कराची में हुए आतंकी हमले में चीन के तीन नागरिकों की मौत हुई थी। वहीं चीन में इस हमले को लेकर काफी नाराजगी भी देखी जा रही है। साथ ही खबर है कि चीन के उप राजदूत पांग चुनक्स्यू ने कराची हमले को लेकर पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह से मुलाकात की है।
गौरतलब हैं कि पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले की कई घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में चीन की ओर से ये कहा जा रहा कि पाकिस्तान चीन के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।