चीनी गुब्बारे ने कई देशों के सैन्य ठिकानों की जासूसी की, अमेरिकी अधिकारियों का दावा

चीन का जासूसी गुब्बारा इन दिनों काफी चर्चाओं में है। जासूसी गुब्बारे को लेकर आय दिन कोई न कोई बात सामने आ रही है। चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर अब अमेरिका के अधिकारियों ने दावा किया है कि जासूसी बैलून प्रोग्राम एक वैश्विक निगरानी के प्रयास का हिस्सा है। जिसके जरिए तमाम देशों की सैन्य क्षमताओं के बारे में जानकारी एकत्र करना है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

चीन का जासूसी गुब्बारा इन दिनों काफी चर्चाओं में है। जासूसी गुब्बारे को लेकर आय दिन कोई न कोई बात सामने आ रही है। चीन के जासूसी गुब्बारे को लेकर अब अमेरिका के अधिकारियों ने दावा किया है कि जासूसी बैलून प्रोग्राम एक वैश्विक निगरानी के प्रयास का हिस्सा है। जिसके जरिए तमाम देशों की सैन्य क्षमताओं के बारे में जानकारी एकत्र करना है।

अमेरिका अधिकारियों का मानना है कि चीन जासूसी गुब्बारे प्रोग्राम से अमेरिकी सैन्य क्षमता की डिटेल एकत्र कर रहा है। वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है कि स्पाय बैलून प्रोग्राम चीन में कई अलग-अलग स्थानों से संचालित किया जाता है।

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक एस राइडर ने बुधवार को कहा कि पिछले कई साल में चीनी गुब्बारों को लैटिन अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी एशिया और यूरोप के कई देशों में देखा गया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि चीनी निगरानी गुब्बारे किसी बड़े प्रोग्राम का हिस्सा हैं।

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विदेश मंत्रालय ने वाशिंगटन और विदेशों में अमेरिकी दूतावासों के माध्यम से दर्जनों देशों के साथ चीन के जासूसी गुब्बारे की डिटेल शेयर की है। उन्होंने बताया कि हम यह इसलिए कर रहे है, क्योंकि अमेरिका इस प्रोग्राम का एकमात्र लक्ष्य नहीं है। इसने पांच महाद्वीपों के कई देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि निगरानी गुब्बारों के कई फायदे है। ये नियमित पैटर्न में पृथ्वी की परिक्रमा करने में सेटेलाइट के मुकाबले ज्यादा अधिक साफ तस्वीरें ले सकते है। ये पृथ्वी के करीब उड़ते हैं और हवा के अनुसार बहाव करते हैं और रडार से भी बच निकल सकते है।

calender
09 February 2023, 12:51 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो