PM मोदी की मां के निधन पर सीमापार से आया शोक संदेश, पाक PM शाहबाज शरीफ ने किया ट्वीट-इससे बड़ा दुख नहीं

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शरीफ ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है। बात दें कि शुक्रवार तड़के पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया था। बुधवार को 100 वर्षीय हीराबेन मोदी को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शरीफ ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है। बात दें कि शुक्रवार तड़के पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया था। बुधवार को 100 वर्षीय हीराबेन मोदी को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर लिखा, "मां को खोने से बड़ा दुख और कोई नहीं होता है। मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।" बता दें कि पीएम मोदी ने 27 नवंबर 2020 को शहबाज शरीफ की मां के निधन पर उनके भाई और पूर्व पीएम नवाज शरीफ दोनों के नाम एक चिट्टी लिखकर शोक जताया था।

 

पीएम मोदी ने चिट्ठी में लिखा था कि "22 नवंबर को आपकी मां बेगम शमीम अख्‍तर के निधन पर मैं शोक जताता हूं। आपकी मां की सादगी और गर्मजोशी दिल छू लेने वाली थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं।"

calender
30 December 2022, 03:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो