अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने ताइवान पर कोई भी कदम उठाने को लेकर एक-दूसरे को चेतावनी दी है। शुक्रवार को बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
बाइडेन और जिनपिंग के बीच गुरूवार को फोन पर करीब दो घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई। इस दौरान बाइडेन ने कहा कि अमेरिका ताइवन की स्थिति को बदलने के लिए किसी भी एकतरफा कदम का कड़ा विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी ताइवान नीति में बदलाव नहीं होगा।
वहीं जिनपिंग ने कहा कि अमेरिका चीन के सिद्धांत का पालन करे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, जो कोई भी आग से खेलेगा वह जल जाएगा। इस दौरान दोनों नेताओं ने आमने सामने की बैठक करने की संभावना पर चर्चा की है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे की अफवाह से इस मुद्दे पर तनाव बढ़ गया है। विदेश विभाग का कहना है कि पेलोसी ने किसी यात्रा की घोषणा नहीं की, लेकिन चीन ने चेतावनी दी है कि अगर वह इस तरह की यात्रा पर जाती हैं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। First Updated : Friday, 29 July 2022