कोविड का कहरः चीन का डरावना सच, अस्पतालों में लाशों का अंबार, एक्सपर्ट बोले-अभी और बुरा वक्त आएगा

चीन में कोरोना वायरस के कारण हालात काफी खराब हो चुके है। कोविड की नई लहर ने चीनी की कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना लॉकडाउन में ढील देने के बाद चीन में तेजी से हालात बेकाबू हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि चीन में एक दिन के भीतर कोरोना के तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आए है। सोशल मीडिया पर लाखों लोग सरकार की आलोचना कर रहे है।

calender

चीन में कोरोना वायरस के कारण हालात काफी खराब हो चुके है। कोविड की नई लहर ने चीनी की कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना लॉकडाउन में ढील देने के बाद चीन में तेजी से हालात बेकाबू हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि चीन में एक दिन के भीतर कोरोना के तीन करोड़ से अधिक मामले सामने आए है। सोशल मीडिया पर लाखों लोग सरकार की आलोचना कर रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजिंग, शंघाई समेत चीन के कई शहरों में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हो गए है। श्मशान घाट में शवों की लाइनें लगी हुई है। मरीजों को अस्पतालों में दवाई, बेड, आक्सीजन जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही है। इस बीच महामारी विज्ञानी और स्वास्थ्य अर्थशास्त्री एरिक फेगल-डिंग ने एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए चीन के अस्पतालों में लगा लाशों का अंबार दिखाया है।

एरिक ने हाल ही में दावा किया था कि चीन की 60 फीसदी से अधिक आबादी और दुनिया की 10 फीसदी जनसंख्या अगले 90 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली है। एरिक ने जिस वीडियो को रिट्वीट किया है उस वीडियो में लाशों को रखने की जगह तक नहीं है। एरिक ने कहा कि अस्पताल में दवाई, ऑक्सीजन और ब्लड की भारी कमी हो गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आईसीयू में आने के 15 मिनट बाद ही मरीज की मौत हो गई है, यह कहानी दुखद है।

एरिक ने कहा कि अभी कोविड का और बुरा दौर आने वाला है। हालांकि चीन की सरकार कोरोना से मौतों की संख्या छिपा रही है। आधिकारिक रूप से शून्य मौतें बताई जा रही है। एरिक ने इस वीडियों के जरिए चीनी सरकार की ओर से जारी किए जा रहे कोरोना के आंकड़ों पर भी सवाल उठाया है। First Updated : Saturday, 24 December 2022