Delhi: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, हजारों की कैश और गाड़ी बरामद

दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाना पुलिस ने दो शराब तस्कर अनुज और राघवेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से 1500 क्वार्टर अवैध शराब और 55 हज़ार से ज्यादा का कैश बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने अपराध में प्रयोग करने वाली एक गाड़ी भी जब्त की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी जिले के सरिता विहार थाना पुलिस ने दो शराब तस्कर अनुज और राघवेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से 1500 क्वार्टर अवैध शराब और 55 हज़ार से ज्यादा का कैश बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने अपराध में प्रयोग करने वाली एक गाड़ी भी जब्त की है।

दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि सरिता विहार थाना पुलिस टीम जब रात्रि गश्त पर थी तो उस दौरान उन्होंने बदरपुर की ओर से एक संदिग्ध कार को आते देखा, इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। लेकिन उसने अपनी कार की रफ्तार तेज कर दी और भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और कार फुटपाथ से जाकर टकरा गई।

इसके बाद पुलिस टीम ने चालक में सवार दोनों लोगों को पकड़कर तलाशी अभियान चलाया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 1500 क्वार्टर अवैध शराब और 55700 रूपये कैश मिला। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान अनुज कुमार निवासी न्यू अशोक नगर और राघवेंद्र सिंह निवासी न्यू अशोक नगर के रूप में हुई।

पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और कम समय में जल्दी पैसा कमाने के लालच में हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में मंहगे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

calender
09 September 2022, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो