दुबईः बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला इमारत में लगी आग
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार को भीषण आग लग गई। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार को भीषण आग लग गई। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दुबई में सोमवार को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास एक 35 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। हालांकि इस घटना में फिलहाल किसी के किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। एक वीडियो में इमारत के पास काले धुएं का गुब्बार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह इमारत सयुंक्त अरब अमीरात (यूएई) में सरकार समर्थित डेवलपर एमार के 8 बुलेवार्ड वॉक नामक टावर की एक श्रृंखला का हिस्सा है। वहीं दुबई पुलिस और सुरक्षा विभाग ने आग लगने की तुरंत पुष्टि नहीं की है। इसके लिए उन्होंने एमार के अधिकारियों से भी सम्पर्क किया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला।
बता दें कि इससे पहले दुबई में साल 2015 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बुर्ज खलीफा के पास एड्रेस डाउनटाउन में आग लग गई थी।