Dubai: रामनवमी के मौके पर हिन्दूओं के लिए मंदिर का तोहफा

दुबई में हिंदू समुदाय के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। मंगलवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदूओं के लिए मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। दुबई के जबेल अली इलाके में स्थित इस भव्य मंदिर को कई सालों की मेहनत के बाद तैयार किया गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

दुबई में हिंदू समुदाय के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। मंगलवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदूओं के लिए मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। दुबई के जबेल अली इलाके में स्थित इस भव्य मंदिर को कई सालों की मेहनत के बाद तैयार किया गया है।

खलीज टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक, यह मंदिर सिंधी गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है और संयुक्त अरब अमीरात का सबसे पुराना हिंदू मंदिर है। इसका शिलान्यास साल 2020 में किया गया था। इस मंदिर के उद्घाटन के बाद इस इलाके में रहने वाले उन हिंदू समुदाय के लोगों का सालों पुराना सपना पूरा हो जाएगा, जो लंबे समय से एक मंदिर की उम्मीद कर रहे थे।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट अनुसार, मंदिर में 5 अक्टूबर से लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी। मंदिर में 16 देवाताओं की मूर्तियां है। मंदिर में हिंदूओं के अलावा किसी भी धर्म को मानने वाले लोगों को मंदिर में आने की अनुमति होगी। इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। इस मंदिर को बेहद अनोखे तरीके से डिजाइन किया गया है। इस मंदिर के निर्माण में सफेद मार्बल पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।

बता दें कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए पहले से बुकिंग की जरूरत है। तभी मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके लिए एक क्यूआर कोड आधारिक बुकिंग सिस्टम तैयार किया गया है। इसके अलावा मंदिर की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है।

इस मंदिर में प्रवेश के लिए सुबह 6ः30 से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि हर दिन इस मंदिर में एक हजार से 1200 तक लोग आ सकते है। शुरूआती दिनों में यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

calender
04 October 2022, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो