Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, 6 की मौत, रेस्क्यू जारी

भारत चीन और नेपाल में देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। वहीं भूकंप से नेपाल में सबसे ज्यादा नुकसान की खबरे सामने आ रही है। यहां के दोती में देर रात एक घर गिरने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Janbhawana Times

Nepal Earthquake: भारत चीन और नेपाल में देर रात करीब 2 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। वहीं भूकंप से नेपाल में सबसे ज्यादा नुकसान की खबरे सामने आ रही है। यहां के दोती में देर रात एक घर गिरने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि दोती में 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इतनी तेज तीव्रता वाले भूकंप ने देर रात पूरी धरती को दहला किया। नेपाल में सेना राहत-बचाव अभियान में जुटी हुई है। भूकंप के कारण हताहत लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवान ने भूकंप से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने भूकंप में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag