फिर सुर्खियों में एलन मस्क, ट्विटर को बोल सकते हैं बाय-बाय
स्पेसएक्स, इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क जल्द ही बड़ा कदम उठा सकते हैं। अरबपति एलन मस्क अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ सकते हैं। बता दें कि एलन मस्क ने पिछले महीनों ही ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इसके बाद उन्होंने ट्विटर में कई नए बदलाव किए है।
स्पेसएक्स, इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क जल्द ही बड़ा कदम उठा सकते हैं। अरबपति एलन मस्क अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ सकते हैं। बता दें कि एलन मस्क ने पिछले महीनों ही ट्विटर का अधिग्रहण किया था। इसके बाद उन्होंने ट्विटर में कई नए बदलाव किए है।
सोमवार को एलन मस्क ने ट्विटर पर पोल के जरिए पूछा था कि क्या उन्हें टि्वटर हेड के नाते हट जाना चाहिए? अधिकतर वोटर्स ने कहा कि उन्हें सीईओ का पद छोड़ना चाहिए। वहीं बाकी के वोटर्स ने कहा कि एलन मस्क को ट्विटर का सीईओ बने रहना चाहिए। पोल में 57.5 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया। वहीं 42.5 फीसदी लोगों ने नहीं कहा।
Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 18, 2022
एलन मस्क ने कहा था कि वह इस पोल के निर्णय को मानेंगे, लेकिन अब तक मस्क का इसपर कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि हाल ही में अरबपति एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छिन गया है। एलवीएमएच कंपनी के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट मस्क को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बन गए है। फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, एलन मस्क अब 163.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 180.6 अरब डॉलर और वे दुनिया के सबसे अमीर धनवान व्याक्ति है।
ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने कंपनी में कई बदलाव किए हैं। एलन मस्क ने ट्विटर के कई कर्मचारियों की छटनी भी की थी। वहीं एलन मस्क के इस पोल के बाद टेस्ला कंपनी के शेयरों में उछाल आया। इससे पहले चार नवंबर को एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर को एक दिन में करीब चार मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है।