Elon Musk: अब खुद का शहर बसाएंगे एलन मस्क, जानिए किन लोगों को मिलेगा यहां रहने का मौका

दुनिया के दूसरे सबसे धनवान व्यक्ति और टेस्ला व ट्विटर के मालिक एलन मस्क अब एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे है। ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क खुद का शहर बसाने की योजना बना रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टेक्सास में अपना एक अलग शहर बसाने के बारे में सोच रहे है। इसके लिए उन्होंने कई हजार एकड़ जमीन भी खरीद ली है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दुनिया के दूसरे सबसे धनवान व्यक्ति और टेस्ला व ट्विटर के मालिक एलन मस्क अब एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे है। ट्विटर के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क खुद का शहर बसाने की योजना बना रहे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क टेक्सास में अपना एक अलग शहर बसाने के बारे में सोच रहे है। इसके लिए उन्होंने कई हजार एकड़ जमीन भी खरीद ली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने टेक्सास में अपना खुद का शहर बसाने के लिए कई हजार एकड़ जमीन का अधिकग्रहण कर रहे है। इसके लिए करीब 3500 एकड़ जमीन खरीदी जा चुकी है। खास बात यह है कि एलन मस्क अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए इस शहर को बसाने की तैयारी में है। जहां पर उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी और स्टॉफ काम भी करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने अपने इस शहर का नाम भी फाइनल कर लिया है। वह इस शहर को स्नेलब्रुक नाम देना चाहते हैं। फिलहाल इस शहर में 100 मकान बनाने की योजना है। इस शहर की लोकेशन एलन मस्क की कंपनी बोरिंग और स्पेसएक्स के निर्माणाधीन प्लांट के पास मौजूद है। यह शहर तमाम सुविधाओं से लैंस होगा और इसमें हर छोटी चीज का ध्यान रखा जाएगा।

बता दें कि एलन मस्क को टेक्सास शहर बेहद पंसद है। साल 2020 में मस्क ने घोषणा की थी कि वह टेस्ला के हेडक्वॉर्टर्स और अपने घर को जल्द से जल्द कैलेफोर्निया से टेक्सास शिफ्ट करेंगे। इसके बाद एलन मस्क ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। साल 2022 में एलन मस्क ने टेस्ला की एक फैक्ट्री की शुरूआत ऑस्टिन में की। इसके बाद उन्होंने टेक्सास में स्पेसएक्स और बोरिंग कंपनी के लिए टेक्सास में यूनिट शुरू की।

इसके बाद अब एलन मस्क टेक्सास के पास ही अपने कर्मचारियों के लिए एक खास शहर बसाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने इस शहर में काफी कम दाम में अपने स्टॉफ और कर्मचारियों को घर देने का प्लान भी तैयार किया है।

calender
13 March 2023, 01:00 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो