अफगानिस्तान के मज़ार-ए-शरीफ़ की एक मस्जिद के अंदर हुआ धमाका, 5 लोगों की मौत, 65 लोग घायल

अफगानिस्तान में गुरुवार को एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। अबू अली सीना- ए-बल्ख़ी जिला अस्पताल के प्रमुख गुसुउद्दीन अनवारी मुताबिक मजार- ए-शरीफ की मस्जिद के अंदर यह विस्फोट हुआ है। कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है और 65 लोग घायल हो गए हैं। तीन दिन पहले ही अफगानिस्तान के काबुल से बम धमाके की खबर सामने आई थी। जहाँ एक के बाद एक तीन धमाकों से स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी।

अफगानिस्तान में गुरुवार को एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है। अबू अली सीना- ए-बल्ख़ी जिला अस्पताल के प्रमुख गुसुउद्दीन अनवारी मुताबिक मजार- ए-शरीफ की मस्जिद के अंदर यह विस्फोट हुआ है। कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है और 65 लोग घायल हो गए हैं।

तीन दिन पहले ही अफगानिस्तान के काबुल से बम धमाके की खबर सामने आई थी। जहाँ एक के बाद एक तीन धमाकों से स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी। अफगानिस्तान के मंत्री ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच विस्तार से की जा रही है।

हालांकि, अफगानिस्तान में धमाके की खबर नई नहीं है। अफगानिस्तान में अस्थिरता बनी हुई है।तालिबान के तख्तापलट के बाद लाखों लोग देश को छोड़कर पलायन कर चुके हैं हालांकि तालिबानी सरकार के तरफ से लोगों को वापस दे आने को कहा जा रहा है लेकिन देश की माहौल को देखते हुए वहां के लोग बाहर रहना ही सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

calender
21 April 2022, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो