विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की भारत आज शुक्रवार से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) की बैठक 28 अक्टूबर मुंबई और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली

calender

मुंबई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की भारत आज शुक्रवार से दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी बैठक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आतंकवाद निरोधी समिति (सीटीसी) की बैठक 28 अक्टूबर मुंबई और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली में होगी। इस दौरान मुंबई में 26/11 स्मारक पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, ताजमहल पैलेस होटल में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होने ने कहा कि हमने 26/11 हमले के मास्टरमाइंड और अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। इस स्थल पर UNSC की आतंकवाद-रोधी समिति का एक साथ आना विशेष और महत्वपूर्ण है।

 

विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए, मानवता के लिए एक गंभीर खतरा है। हमने आज पीड़ितों की आवाज सुनी है। उनका नुकसान अतुलनीय है। हम उस आघात को याद रखें और आतंकवाद के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के अपने प्रयासों में लगे रहें। आतंकवाद का मुकाबला करने का एक प्रमुख पहलू आतंकवाद के फाइनेंसिंग को प्रभावी ढंग से रोकना है। आज आतंकवाद विरोधी समिति स्थानीय और क्षेत्रीय संदर्भ में आतंकवाद के फाइनेंसिंग का मुकाबला करने पर विशेषज्ञों से भी चर्चा करेगी।

आतंकवाद ने दुनिया के कई क्षेत्रों को त्रस्त कर दिया है। भारत दूसरों की तुलना में इसको अधिक समझता है। दशकों से सीमा पार आतंकवाद से लड़ने की हमारी प्रतिबद्धता कमजोर नहीं हुई है और न ही होगी।

और पढ़े...

दिल्ली में PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लिया


First Updated : Friday, 28 October 2022