ब्रिटेन के पूर्व पीएम के भाई ने छोड़ी अडानी ग्रुप की कंपनी, सामने आई वजह

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई लॉर्ड जॉनसन ने अडानी ग्रुप की कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। लॉर्ड जॉनसन ने अडानी एंटरप्राइजेज से संबंधित कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें पिछले साल जून में लंदन की इलारा कैपिटल के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई लॉर्ड जॉनसन ने अडानी ग्रुप की कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। लॉर्ड जॉनसन ने अडानी एंटरप्राइजेज से संबंधित कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें पिछले साल जून में लंदन की इलारा कैपिटल के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था।

बोरिस जॉनसन के भाई लॉर्ड जॉनसन ने करीब आठ महीने बाद बुधवार को इलारा कैपिटल के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। इलारा भारतीय कॉरपोरेट ग्रुप के लिए धन जुटाने वाली कैपिटल मार्केट कारोबार की एक कंपनी है। लॉर्ड जॉनसन ने कहा कि उन्होंने डोमेन विशेषज्ञता की अपनी कमी की वजह अपने पद से इस्तीफा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट में यूके कंपनीज हाउस के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए बताया गया है कि 51 वर्षीय लॉर्ड जॉनसन को पिछले साल जून में लंदन स्थित एलारा कैपिटल के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। बुधवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

लॉर्ड जॉनसन ने कहा कि डोमेन विशेषज्ञता की अपनी कमी की वजह से इस पद से इस्तीफा दिया है। लॉर्ड जॉनसन ने बताया कि "मैं ब्रिटेन-भारत व्यापार और निवेश संबंधों में योगदान करने की उम्मीद में पिछले साल जून में लंदन स्थित निवेश फर्म एलारा कैपिटल में डायरेक्टर के रूप में शामिल हुआ था। जिसका मैंने लंबे समय से समर्थन किया है।" उन्होंने कहा कि "इलारा कैपिटल से लगातार मुझे आश्वासन मिला है कि यह अपने कानूनी दायित्वों के अनुरूप है और नियामक निकायों के साथ अच्छी स्थिति में है।"

लॉर्ड जॉनसन ने कहा कि "अब मैं मानता हूं कि यह एक ऐसी भूमिका है जिसके लिए वित्तीय विनियमन के क्षेत्रों में अधिक विशेषज्ञता हासिल करने की जरूरत है। मैंने इस बारे में अनुमान लगाने के बाद कंपनी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।" रिपोर्ट के मुताबिक, इलारा को अडानी ग्रुप की कंपनियों के साथ चलाया जाता है। इस कंपनी का एसेट मैनेजमेंट बिजनेस है।

calender
03 February 2023, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो