हांगकांग पर पूरा कंट्रोल, ताइवान अलगाववाद बर्दाश्त नहींः जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को चीन की कम्युनस्टि पार्टी (सीपीसी) की बैठक में कहा कि चीन का हांगकांग पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है, लेकिन चीन ताइवान अलगाववाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को चीन की कम्युनस्टि पार्टी (सीपीसी) की बैठक में कहा कि चीन का हांगकांग पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है, लेकिन चीन ताइवान अलगाववाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। बता दें कि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनस्टि पार्टी का सात दिनों तक चलने वाला 20वां अधिवेशन शुरू हो गया है।

चीनी राष्ट्रपति ने सीपीसी बैठक में कहा कि ताइवान की स्वतंत्रता के उद्देश्य से अलगाववादी गतिविधियां और इससे जुड़े मामलों में बाहरी हस्तक्षेप देखने को मिला। उन्होंने कहा कि अलगाववाद के खिलाफ हमने दृढ़ता से लड़ाई लड़ी है।

शी जिनपिंग ने बैठक में बताया कि चीन ने हांगकांग पर अपना पूरा नियंत्रण हासिल कर यहां के अराजक शासन को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि चीन ने ताइवान में अलगाववाद के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया और क्षेत्रीय अखंडता के विरोध को रोकने में सक्षम है।

जिनपिंग ने कहा कि ताइवान की स्वतंत्रता के उद्देश्य से अलगाववादी गतिविधियों और इससे जुड़े अन्य मामलों में बाहरी हस्तक्षेप देखने को मिला। जिसके जवाब में हमने दृढ़ता से लड़ाई लड़ी है और जमकर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि हम चीन की संप्रभुता की रक्षा करने और ताइवान की स्वतंत्रता का विरोध करने के वादे पर कायम है।

बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राजधानी बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में रविवार को चीन की कम्युनस्टि पार्टी यानी की सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्घाटन किया। इस बैठक में जिनपिंग ने 19वीं सीपीसी केंद्रीय समिति द्वारा चीन की कम्युनस्टि पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में रिपोर्ट पेश की है।

calender
16 October 2022, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो