G20 summit: बाइडेन और जिनपिंग की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इंडोनेशिया के बाली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले मुलाकात की। दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच जिनपिंग और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इंडोनेशिया के बाली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले मुलाकात की। दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच जिनपिंग और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई।

इस मुलाकात के बाद शी जिनपिंग का कहना है कि वह जो बाइडन के साथ गहन विचारों के आदान-प्रदान के लिए तैयार हैं। और द्विपक्षीय वार्ता का उद्देश्य अमेरिकी-चीन संबंधों को और बेहतर बनाना है। वहीं जो बाइडेन ने ताइवान पर चीन की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन ने ताइवान के खिलाफ चीन के आक्रामक रूख आपत्ति जताते हुए कहा कि चीन ने क्षेत्र की शांति को खतरे में डाला है। इसके अलावा उन्होंने जिनपिंग के सामने मानवाधिकार संबंधी चिंताएं भी उठाईं।

व्हाइट हाउस ने कहा कि "बाइडन और जिनपिंग ने इस बात पर सहमति जताई है कि परमाणु युद्ध कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए। इसके साथ ही बाइडेन ने यूक्रेन पर रूस के परमाणु खतरों की काफी निंदा की।"

calender
14 November 2022, 09:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो