'पाकिस्‍तान सेना के जनरल योद्धा नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलर'... क्यों वायरल हो रहा बयान?

पाकिस्तान में सेना और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) आतंकियों के बीच जंग जैसे हालात हो गए है। पाकिस्तान में टीटीपी आंतकी पाकिस्तानी सैनिकों मौत के घाट उतार रहे है। वहीं पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर आयदिन बैठक कर रहे है। इस बीच टीटीपी आतंकी एक वीडियो शेयर कर रहे है। जिसमें कहा गया है कि 'पाकिस्‍तानी सेना के जनरल योद्धा नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलर है।'

पाकिस्तान में सेना और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) आतंकियों के बीच जंग जैसे हालात हो गए है। पाकिस्तान में टीटीपी आंतकी पाकिस्तानी सैनिकों मौत के घाट उतार रहे है। वहीं पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर आयदिन बैठक कर रहे है। इस बीच टीटीपी आतंकी एक वीडियो शेयर कर रहे है। जिसमें कहा गया है कि 'पाकिस्‍तानी सेना के जनरल योद्धा नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलर है।'

पाकिस्‍तानी लेखक लाल खान ने इस वीडियो से सेना की पोल खोलकर रख दी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी लेखक लाल खान का यह वायरल वीडियो काफी पुराना है, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के हालात बयां कर रहा है। वायरल वीडियो में लाल खान ने कहा कि "पाकिस्‍तानी सेना के जनरल योद्धा नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलर हैं। पाकिस्‍तान की सेना में अब इस देश में बड़ा मार्शल लॉ लागू करने की क्षमता नहीं रह गई है।"

वीडियो में कहा गया है कि "पाकिस्‍तानी सेना के जनरल योद्धा नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलर हैं। प्रॉपर्टी डीलरों ने कौन सी जंगें लड़ी हैं। इन जनरलों और सेना के अंदर देश की खातिर जान देने और खून बहाने का नजरिया ही खत्‍म हो गया है। सेना के अंदर भ्रष्‍टाचार इतना ज्‍यादा हो गया है कि सिपाही अपने सीनियर को रिश्‍वत देकर छुट्टी लेता है।" टीटीपी के आतंकी इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है।

दरअसल, तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों और पाकिस्‍तान की सेना के बीच जंग की संभावना बढ़ती जा रही है। पाकिस्‍तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज शरीफ की सरकार और सेना के बीच यह फैसला हुआ है कि तहरीक-ए-तालिबानके साथ अब सीधे तौर पर कोई भी बातचीत नहीं होगी।

calender
02 January 2023, 09:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो